बुलंदशहर । ग्राम प्रधान मोहित चौहान ने लिया ग्राम विकास का दृढ़संकल्प, बोले गांव मेरा है मैं गांव का हूँ,,,

 

ब्यूरो ललित चौधरी

ना जाति की राजनीति करूंगा, ना धर्म की राजनीति करूंगा। कैसे हो मेरे गांव का विकास, मैं उस रणनीति की बात करूंगा : मोहित चौहान ।

बुलंदशहर जनपद के ब्लॉक पहासू अंतर्गत ग्राम फतेहगढ़ रानीवाला के नवनिर्वाचित प्रधान मोहित चौहान ने बताया कि ग्राम प्रधान की शपथ लेने से पहले ही गांव में कार्य कराना शुरू कर दिया था अब जब मेरे पर सारे अधिकार है तो गांव की हर समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है। जिसे मैं हर संभव दूर करूंगा।

29 वर्षीय मोहित चौहन ने आगे बताया कि अपने बड़ो से देश व समाजहित में सोचने व कार्य करने की सीख मिली है और उसी सीख के साथ आगे बढ़ रहा हूँ।

मोहित चौहान प्रधान द्वारा कराए गए कार्य

1. शमशान घाट पर जाने के लिए चकरोड निर्माण ।

2. शमशान घाट दर्ज कराए ।

3. बन्द व जर्जर पड़े सरकारी नलों को ठीक कराया ।

4. गांव में पानी की टंकी चालू कराई ।

5. गांव में सफाईकर्मी तैनात कराया ।

6. गांव में इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण ।

7. सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र।

8. ग्राम पंचायत रानीवाला के शमशान घाट के लिए पांच लाख रुपये पास कराए ।

8. बच्चों के लिए खेलकूद का सामान उपलब्ध कराया ।

9. सामुदायिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया ।

10. सरकारी नलकूप को चालू कराया।

11. रोजगार हेतु सिलाई मशीन और ब्यूटी पार्लर को खुलवाया ।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال