बुलंदशहर। पालिका बैठक नाराज सभासदों का करती रही इंतजार नही पहुँचे सभासद ,अधर में लटके विकास कार्यो पर कब लगेगा ठप्पा

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर पालिका परिषद में एक बार फिर समझौता प्रस्ताव हुआ रद्द पालिका चेयरमेन बताया की विकास कार्य नाराज सभासदों के वार्डो में हुए है ज्यादातर कार्य जिसका पलटवार करते हुए नाराज सभासदो का कहना है कि सिर्फ विकास कार्यो के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है।

नगर पालिका में बोर्ड बैठक से पहले सभी नाराज सभासदों से वार्तालाप करने की पहल कि गई थी मगर पालिक कक्ष में कोई उपस्थित नही हुआ आज पालिका से सहमत सभी सभासद पालिका में समय से मौजूद रहें मगर विपक्ष कि और से कोई सभासद नही पहुँचा जिसके कारण बैठक आज भी विफल रही पालिका चेयरमेन डा.सूरजभान माहूर ने सभी नाराज सभासदों के वार्डो में काम गिनाते हुऐ क़हा की सबसे ज्यादा विकास कार्य नाराज सभासदों के वार्डो में हीं हुऐ है।

जिसका परिणाम देखा भी जा सकता है फिर भी सभी सभासद अपने कार्यो को लेकर सहमत नही है दूसरी और पलटवार करते हुए विपक्ष से सभासद नवीन बंसल, ने कहा कि सबसे कम कार्य विपक्ष के हुऐ है और उन्होंने पालिका बोर्ड की होने बाली बैठक को जनता के समकक्ष करने की बात कही है जिससे जनता को नगर के विकास कार्यो का आंकलन हो सकें सभासद हरिओम शर्मा, मनोज गोयल व मोहित शर्मा, कहा कि पालिका की प्रथम बोर्ड  बैठक से हीं हमारे वार्डो में लगने वाले कार्यो को नजरंदाज किया गया है।

पालिका ईओ अमिता वरुण, ने बताया नगर में विकास कार्यो को लेकर सभासदों के आपसी मतभेद को खत्म कराने के लिऐ समझौता बैठक का प्रयास किया जा रहा मगर आज भी यह प्रयास असफल रहा मगर नगर में होने बाले विकास कार्यो को लेकर जल्द प्रयास किये जाएंगे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال