बुलंदशहर। लखीमपुर-खीरी किसानों की हत्या पर गृहमत्री को हटाने की मांग को लेकर शिवसेना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : शिवसेना के जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा और अवगत कराया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान कानून बनाया गया जो कि किसानों के हित में विरुद्ध है जिसके कारण किसान लगातार पिछले 8 महीनों से धरने पर बैठे है तथा कृषि कानून बिल को रद्द करने की मांग कर रहे है।

लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसानों को नकली किसान व आतंकवादी होने का आरोप लगाया जा रहा है जिसके कारण किसान दुखी और निराश है सरकार किसानों पर निरपेक्षता के साथ बल प्रयोग कर रही है जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार 2022 के विधानसभा के चुनाव को देखते हुए किसानों के विरुद्ध अपना एजेंडा लागू करना चाहती है और किसानों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अजय कुमार मिश्र अपने पुत्र के बचाव में उतर आयें है और किसानों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाने के बजाय अपने पुत्र को बचा रहे हैं धनबल अपनी सत्ता का रसूख इस्तेमाल शुद्ध कर दिया है जिसके कारण यूपी सरकार भी गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पुत्र को बचाने के लिए पूरी तरह से नतमस्तक नजर आने लगी है।

किसान न्याय के लिए देखता रह गया और कहा कि शिवसेना की सिर्फ एक ही मांग है गृह मंत्री अजय कुमार मिश्र, को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए मृतक किसान के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देनी चाहिए इस अवसर पर सुधीर सैनी, विजय गुप्ता, अजय कुमार लोधी, नितिन कुमार, आदि मौजूद रहे।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال