बुलंदशहर। फ्लाईओवर के किनारे मिला दो गोवंशों के अवशेष, लोगों में रोष, मुकदमा दर्ज

 


ब्यूरो ललित चौधरी

खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के झमका फ्लाईओवर के निकट दो गौवंशों के अवशेष मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

शुक्रवार की सुबह गांव झमका फ्लाईओवर के निकट लोगों को दो गोवंशों के अवशेष दिखे। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गोवंशों के अवशेष जमीन में दबवाये। साथ ही अवशेषों के सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 

कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों गोवंश के अवशेषों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है, साथ ही गांव झमका निवासी बबलू की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال