बुलंदशहर। दोस्तों ने दोस्त का जर्मन शेफर्ड कुत्ता लूटा, मुकद्दमा दर्ज , जानिए क्या है पूरा मामला।

 

जर्मन शेफर्ड : सोशल मीडिया फोटो

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली देहात की यमुनापुरम कालोनी में दो युवकों ने एक परिचित के घर में घुसकर उसका जर्मन शेफर्ड कुत्ता लूट लिया। पीड़ित के पीछा करने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने और उसे उसके पिता समेत किसी झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी।

कोतवाली देहात में यमुनापुरम कालोनी निवासी ऋषम त्यागी पुत्र कपिल त्यागी ने तहरीर देकर बताया कि लखनऊ के रहने वाले उसके साथी आकाश और अंकित ने उसके साथ ग्रेटर नोएडा के एक कालेज से बीटेक किया था। 

आरोप है कि 13 सितंबर 2021 की शाम को दोनों आरोपी आकाश एवं अंकित उसके घर पहुंचे, उस वक्त पीड़ित अपनी मां के साथ बैठ था। दोनों आरोपियों ने बातचीत करने के दौरान उसके 14 माह के जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उठा लिया और बुलेट मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ऋषम के पीछा करने पर आरोपी ने पिस्टल दिखाकर जान से मार देने और उसे एवं उसके पिता को किसी झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال