बुलंदशहर। पूर्व कोषाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश व जिला अध्यक्ष ने किया दिवाली मेले का उद्घाटन

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के रामलीला मैदान में प्रथम बार आयोजित किये जाने वाले दिवाली मेले का पूर्व कोषाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश कुश शर्मा, व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, ने फीता काट कर उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिकाओं द्वारा दिवाली मेले का आयोजन किया जाना है।

इसी के फल स्वरूप शिकारपुर नगर पालिका परिषद ने रामलीला मैदान में इस सप्त दिवसीय मेले का आयोजन किया है उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना है कि फुटपाथ और सड़क पर दिवाली के सामान की बिक्री करने वाले निम्न स्तर के व्यापारियों को एक स्थान पर निशुल्क स्थान उपलब्ध करा कर दिवाली मेले का आयोजन किया जाए इससे नगर भर में फैले हुए फुटपाथ दिवाली बाजारों को एक जगह केन्द्रीयकृत कर जहां एक ओर दिवाली पर्व पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी दूसरी ओर वही आम जनता को दिवाली पूजा से सम्बन्धित सामग्री, खील बतासे, पुष्प माला, दीपक, मोमबत्ती, खिलोने, कलेंडर, मूर्ति, बर्तन और सजावट के सामान इत्यादि एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगे।

इस केन्द्रीयकृत बाजार में ठेला और रेहड़ी वालों को जगह-जगह घूम कर अपना उत्पाद बेचने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उन्हें एक ही परिसर में सारे उपभोक्ता मिल जाएंगे सरकार की यह योजना कहां तक सफल होती है यह तो दिवाली के बाद ही पता लगेगा लेकिन इस सप्त दिवसीय मेले में मनोरंजन के लिए गीत-संगीत, नृत्य, कवि सम्मेलन और अन्य मनोरंजन के कार्यक्रमों की व्यवस्था भी स्थानीय नगर पालिका द्वारा आम जनता हेतु की गई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवास द्वारा टीकाकरण का शिविर भी दिवाली मेले में लगाया गया है इसके अतिरिक्त नगर पालिका की ओर से तेजल और रोशनी की व्यवस्था के साथ प्रसाधन की व्यवस्था भी की गई है।

दिवाली मेले के उद्घाटन के उपरांत पूर्व कोषाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश कुश शर्मा, व जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, ने मेले में लगाये गये स्टालों से पूजा सम्बन्धी सामग्री और दीपक इत्यादि की खरीदारी भी की इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सतीश सैनी, सभासद कपिल कुमार आर्य, सभासद सुहैल ठाकुर, देवा सभासद, सभासद डाक्टर विनोद, रामकिशन लोधी, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, आकाश दीप राजौरा, धमेन्द्र कुमार, सोनू सैनी, काशीम अन्सारी, धीरज शर्मा, मोहित मित्तल, रितिक शर्मा, अतुल कुमार, बसीम गाजी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال