ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर जिले के छ्तारी थाना इलाके के गांव चौंढ़ेरा में चौकी इंचार्ज आरडी शर्मा की पिटाई से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। परिजनों ने चौकी पर पहुंच हंगामा किया, उसके बाद रोड पर जाम कर दिया। मौके पर शिकारपुर सहित चार थानों की भारी पुलिस बल तैनात है।
गांव चौंढ़ेरा निवासी गौरी शंकर(40) पुत्र भूप सिंह ई रिक्शा चलाता है। रविवार की रात वह ई रिक्शा चलाकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौंढ़ेरा के विचित्रा देवी मंदिर के निकट जाम लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि जाम हटाने के दौरान रिक्शा चालक की चौकी इंचार्ज ने पिटाई कर दी।
पिटाई के चलते वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन ही रिक्शा चालक को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान पंड्रावल चौकी पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग चौकी इंचार्ज और एक सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
वहीं अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती रिक्शा चालक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों ने गांव के गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं हंगामा और जाम के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है। मौके पर एसएसपी, डिबाई विधायक परिजनों को समझाने में लगे हैं।
एसएसपी ने चौकी प्रभारी और सिपाही को किया निलंबित बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेले में जा रही ई-रिक्शा को रोकने के क्रम में ई-रिक्शा चालक बेहोश हो गया था और इलाज के दौरान अलीगढ़ में उसकी मृत्यु हो गई। ई-रिक्शा चालक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वह हार्ट और टीबी का पुराना मरीज बताया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पंड्रावल चौकी इंचार्ज आरडी शर्मा और सिपाही राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता और उसकी पत्नी को संविदा पर नौकरी दी जाएगी।