बुलंदशहर। पांच थाने क्षेत्रों के 12 शातिरों को छह माह के लिए किया जिला बदर

 

ब्यूरो ललित चौधरी 

जिला प्रशासन ने जनता में भय एवं आतंक फैलाने के आधार पर 12 शातिरों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इनमें खुर्जा देहात, अनूपशहर एवं डिबाई के तीन-तीन, अरनियां के दो और अहमदगढ़ का एक आरोपी शामिल हैं।

अपर जिला मजिस्ट्रेट(वित्त एवं राजस्व) विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में जनता में भय एवं आतंक फैलाने के आधार पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट भेजी गई थी। इसके चलते उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3(1) के अंतर्गत 12 लोगों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

इनमें खुर्जा देहात के गांव इस्लामाबाद निवासी सलमान पुत्र यामीन, आदिल पुत्र अख्त्यिार एवं खुर्जा देहात के गांव कलाखुरी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र सिंह पुत्र ब्रजमोहन सिंह, अहमदगढ़ के गांव मुरादपुर निवासी टीकू अनूपशहर के मोहल्ला मदियाना निवासी साजिद पुत्र शब्बीर, शकील पुत्र रफीक एवं सारिम पुत्र रहीश, अरनियां के गांव सुरजावली निवासी ज्ञानप्रकाश उर्फ ज्ञान पुत्र श्यौदान एवं अवलेश पुत्र अशोक तथा डिबाई के गांव कसेरकलां निवासी मनोज पुत्र दलवीर, राजा पुत्र ख्यालीराम एवं विनीत गौड़ पुत्र अशोक कुमार शामिल हैं।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال