रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सीओ सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने कोतवाली परिसर में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं सीओ सुरेश कुमार, द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी एवं सभी को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया उपस्थित सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई संतोष कुमार रावत, सुधीर कुमार, सोनपाल शर्मा, अमरीश राणा, सुनील मावी, मौहम्मद आजाद, रोहित सिवाच, सरजीत कुमार, निशान्त चिकारा, अनुज कुमार, कुलदीप चौधरी, राजकुमार, कौशलेन्द्र कुमार, विकास पांचाल, अशोक कुमार, व कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।