बुलंदशहर। महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगो सम्बन्धी एक ज्ञापन कोतवाल को दिया गया

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के बारह खम्भे के निकट एकत्र हुए और जहांगीराबाद चूंगी पर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर  क्षेत्रीय किसान किसान सभा सी पी आई एम के तत्वाधान में जय भगवान शर्मा तहसील सचिव के नेतृत्व में किसानों द्वारा नारे बाजी की नारेबाजी करते हुए जहांगीराबाद चुंगी पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 11 सूत्रीय मांगो सम्बन्धी एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, को दिया गया।

जिसमे मांग की गई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करो, भारतीय दंड संहिता में गिरफ्तार करो, तीनों कृषि कानून वापस लो, श्रम कानून बाहल करो, बिजली विधेयक 2021 वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, आवारा पशुओं से फसलों को बचाओ, किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराओ करा जाए व ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाई जाए, वर्षा से बर्बाद फसल का मुआवजा दो, गन्ने का रेट ₹400 प्रति कुंतल किया जाए, संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को बनाए बना रखा जाए तथा इनका दुरुपयोग बन्द किया जाए।

ज्ञापन देने में मूल चन्द्र त्यागी तहसील अध्यक्ष, सुरेश चन्द्र कामरेड जिला अध्यक्ष, हाजी नासिर नगर अध्यक्ष, गुड्डू पंडित पूर्व विधायक, आदि मौजूद रहे।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال