रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी हुई थी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चौधरी श्यौपाल सिंह, के नेतृत्व में काले आम चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और जाम लगाया और गिरफ्तारी दी और सिटी मजिस्ट्रेट ने रिहा किया उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर निर्दोष प्रियंका गांधी को शीघ्र रिहा करने की मांग की चौधरी श्यौपाल सिंह, ने कहा कि प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से आंदोलन किसानों के न्याय की गूंज को और मजबूती मिलेगी लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा निंदनीय है।
सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिस गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी को रखा गया है उसे पीएसी के जवानों ने इस तरह से अपने घेरे में ले रखा है जैसे वह किसी बहुत बड़े अपराध में गिरफ्तार हुईं हो प्रियंका गांधी द्वारा कल से अब तक अन्न का एक दाना ग्रहण नहीं किया गया है वह उपवास पर है पूर्व विधायक बंसी सिंह पाहाडिया व पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, ने कहा कि आखिर भाजपा क्यों नहीं चाहती कि प्रियंका गांधी मृतकों के परिजनों से मिले इसके पीछे उनकी मंशा ठीक नजर नहीं आ रही है बिना किसी वारंट के आखिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार क्यों किया इसका भी जवाब अब सरकार को देना होगा।
अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर व पूर्व जिलाध्यक्ष टुक्कीमल खटीक, ने कहा प्रदेश सरकार अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रही है उसका यह रवैया अहंकार भरा है पीड़ित परिवार को संवेदना देने की जगह योगी सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है राकेश भाटी, व किशन चौधरी, ने कहा कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को तुरन्त रिहा करने की मांग की है जल्द ही उनकी रिहाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, लगातार उपवास पर है ।
उन्होंने योगी सरकार और प्रशासन से साफ शब्दों में कहा है कि जब तक वे मृतक किसानों के परिजनों से नहीं मिलेंगी तब तक वह सीतापुर नहीं छोडेंगी प्रियंका गांधी, ने मृतक किसानों के परिवारों को 2 करोड़ रुपए मुआवजा व परिजनों को नौकरी के अलावा दोषियों को अभिलंब सजा, केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा और उसके पुत्र को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग की है योगी सरकार ने अंग्रेजों की याद ताजा कर दी जिस तरह अंग्रेजों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को झूठे केस लगा कर जेलों में बंद किया था उसी तर्ज पर आज योगी सरकार ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, को झूठे केस में फंसा कर बंद कर दिया है प्रियंका गांधी, ने धारा 144 का कोई भी उल्लंघन नहीं किया है जिस समय गिरफ्तारी हुई उस समय मात्र गाड़ी में चार व्यक्ति थे।
इस मौके पर देविंद्र शर्मा, कपिल प्रधान, नितेश भारद्वाज, रेखा शर्मा, कपिल पंडित, आदेश मुद्गल, रहमत अली, कैफी फैसल, सलाम, इसराइल गहलोत, रामरित एडवोकेट, महेश शस्त्री, मोइन खान, पवन शर्मा पदम कुलक्ठ, आस मोहम्मद कुरैशी, करणवीर सिंह, आरिफ कुरैशी, नेरन्द्र सिंह, राहुल बाल्मिकी, सुभाष शर्मा, शाहिद नकवी, दुश्नत गुप्ता, राजू राणा, इरफान कुरैशी, मुकेश भैय्या, पंडित बसंत, डाक्टर सुशील, आदि मौजूद रहे ।