रिपो० रिशू चौधरी
शिकारपुर : नगर पालिका में भगतसिंह यूनियन की टीम ने नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी शिकारपुर विधानसभा के निवासी हैं हम जैसे काफी युवा शिकारपुर में खेल मैदान का अभाव होने के कारण फिजिकल की तैयारी करते है।
इस लिए बुलन्दशहर टाडा स्टेडियम में जाते हैं और कुछ युवा साथी शहर से गांव को दौड़ने वाली पक्की सड़क पर ही अपनी फिजिकल की तैयारी करते हैं कुछ गांव ऐसे भी हैं जिनके पास हाईवे हैं जिन पर हर समय अत्याधिक तेजी से वाहन चलते है लेकिन फिर भी हम जैसे युवा अपने परिवार के बारे में सोचकर अपनी तैयारी करते है तबकी हमको पता नहीं है तब कोन सा वाहन आ कर हमें चोट पहुंचा दे।
भगतसिंह यूनियन की टीम नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, से एक ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करती है कि हमारे उज्जवल भविष्य के लिए हमारे लिए खेल मैदान के लिए उचित जगह की व्यवस्था करवायें इस मौके पर सजीव कुमार तोमर, संदीप तेवतिया, रोविन चौधरी, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, सचिन चौधरी, रोहित चौधरी, कुशल रावत, सुमित चौधरी, व भगतसिंह यूनियन की टीम मौजूद रही ।