रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर नगर की जहांगीराबाद चूंगी पर शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर मे हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार पर आज पाकिस्तान का पुतला फुका बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया ने बताया की कश्मीरी हिन्दुओं के साथ बजरंग दल पूरे तरीके से साथ है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए , आतंकवादी विचार धारा के लोगों को सबक सिखाया जाए आतंकवाद को कश्मीर से समाप्त करने के लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।
पुतला फुकने में बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरीया, अंकित राजपूत, हरेन्द्र कुमार, रचित फौजी, मनीष सैनी, विपिन सैनी, सुमित राजपूत, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Tags
बुलंदशहर