बुलंदशहर। बजरंग दल कि टीम ने एसडीएम कोतवाल कस्बा इंचार्ज को दिया ज्ञापन

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर कि बजरंग दल की टीम ने एक ज्ञापन एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, व एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, को दिया ज्ञापन में कहा गया है।

कि शुभ नवरात्रि का पर्व है जिसमें सभी माता के भक्तगण पूजा करने प्रतिदिन प्रातः व संध्या मन्दिर जाते है और इन दिनों माता की ज्योत आने के अनेक मन्दिरों पर अन्य कार्यक्रम रहते है इन रास्तों पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें बन्द रहे सभी हिन्दुओं की आस्था इस पावन पर्व से जुड़ी हुई है और मीट विक्रेता अपने घरों से भी मीट ना बेचें।

ज्ञापन देने में बजरंग दल के नगर संयोजक शिवम शिकारपुरिया, भगतसिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, अंकित राजपूत, सोनू राजपूत, अमित सैनी, राहुल राजपूत, तरूण माहौर, नीरज सैनी, तरूण सैनी, विजय चौधरी, व बजरंग दल की टीम मौजूद रही ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال