रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला चेनपुरा में राहुल वाल्मीकि के आवास पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पंडित आशीष बत्स, का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया।
जिसमें नगर के बाल्मीकि समाज के लोग व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजा कर भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पंडित आशीष बत्स का वेलकम किया वहीं घरों कि छतों से फूल बरसा कर भी जोरदार स्वागत किया क्षेत्र मंत्री पंडित आशीष बत्स, ने वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए हिंदुत्व की रीड की हड्डी और हर सुख-दुख की घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया। वाल्मीकि समाज को मान सम्मान देने के विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर सतीश सैनी, सभासद योगेन्द्र चौधरी, गौतम सूर्यवंशी, सोनू नागर, राजीव आर्य, मुकेश वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, बनवारी लाल बाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, अनमोल वाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि, नितिन बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, कपिल बाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि, दिनेश बाल्मीकि, राजेश बाल्मीकि, बाल्मीकि समाज व अन्य लोग मौजूद रहे ।