ब्यूरो ललित चौधरी
कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर में घर के सामने बंधे दो पशुपालकों के तीन पशुओं को चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मोहल्ला अशोक नगर निवासी कालीचरण और मदनपाल ने अपने घरों के सामने बुधवार की रात तीन पशुओं को बांधा था। रात में चोरों ने तीनों पशुओं को चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पशु चोरी की घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
बुलंदशहर