डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक युवक डेढ़ साल तक महिला से दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं प्रेमी ने तीन लाख रुपये भी हड़प लिए। पति से विवाद के बाद महिला अपने मायके में ही रह रही है। आरोप है कि पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में एक गांव निवासी महिला ने कहा है कि पति से विवाद के बाद करीब दो साल से वह अपने मायके में ही रह रही है। डेढ़ साल पहले गांव के ही एक युवक से मुलाकात हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। आरोप है कि इसी बीच शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए। करीब डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि करीब तीन लाख रुपये के जेवर भी हड़प लिए। अब आरोपी युवक शादी करने से मुकर रहा है। रुपये वापस मांगे तो मारपीट कर गाली गलौज शुरू कर दी। इस संबंध में एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।