अलीगढ़ | गलत इंजेक्शन से पत्नी की मौत, पति ने दी तहरीर

डेस्क समाचार दर्पण लाइव 
क्वार्सी क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन से महिला की हालत बिगड़ने और बाद में मौत होने के मामले में थाने में तहरीर दी गई है। इस मामले में पुलिस स्तर से मामले में जांच का भरोसा दिलाया गया है। संभल के गुन्नौर क्षेत्र के गांव मड़कावली के धर्मेंद्र कुमार की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि उनकी पत्नी पुष्पा देवी को प्रसव के लिए 19 सितंबर को एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था। इस दौरान उसने ऑपरेशन से बेटी को जन्म लिया। इस दौरान लगाए गए इंजेक्शन से पुष्पा की तबियत बिगड़ी और जब दर्द हुआ तो कुछ दवाएं देकर 24 सितंबर को छुट्टी कर दी। इसके बाद रात में पत्नी को तेज दर्द हुआ। आरोप है कि अगले दिन फिर पुष्पा को वहां ले जाया गया तो बिना दवा दिए भगा दिया। इस पर दूसरे अस्पताल में इलाज कराया गया, जहां पता चला कि गलत तरीके से इंजेक्शन लगने से संक्रमण फैल चुका है। जिसका आपरेशन करना होगा। वहां आपरेशन के बाद भी कोई फायदा न होने पर पत्नी को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। जहां नौ अक्टूबर को पुष्पा की मौत हो गई। क्वार्सी इंस्पेक्टर के अनुसार मामले में मिली तहरीर की जांच की जा रही है।
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال