डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : वाणिज्यकर विभाग की एसआइबी टीम ने मोहल्ला सराय बुर्ज स्थित श्री साईं एंटरप्राइजेज पर बुधवार को छापा मारा। यह फर्म एक भवन में बनी कोठरी में चल रही थी।
यह कोठरी पहले बाथरूम के लिए प्रयोग की जाती थी। इस फर्म की आड़ में संचालकों ने 10 करोड़ रुपये के माल की खरीद-बिक्री दर्शाकर एक करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) वसूल कर लिया। लेकिन, अब विभाग के अधिकारियों ने यह राशि वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने मौके पर मिले कुछ संदिग्ध प्रपत्र भी सीज किए हैं। धोखा-धड़ी कर वसूली गई एक करोड़ रुपये की आइटीसी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह है मामला
एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह ने बताया कि विभाग के एडिश्नल कमिश्नर अनूप माहेश्वरी ने इस फर्म की जांच के निर्देश दिए थे। पहले से जुटाई गई जानकारी पर टीम में शामिल असिस्टेंट कमिश्नर एक मिश्र, संजीव कुमार व रंजीत सिंह ने श्री साईं एंटर प्राइजेज का ब्योरा तलाशा। इस फर्म का पंजीकरण गूलर रोड गंगानगर कालोनी निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने कराया था। इस फर्म के जरिये आयरन इंगट की खरीद बिक्री दिखाई। अप्रैल में बढ़ते टर्न ओवर पर संदिग्धता दर्शायी गई। जानकारी हुई की यह फर्म सराय बुजुर्ग में आंशू राठी की जमीन पर चल रही है। टीम ने जांच में पाया कि फर्म का एक बोर्ड बाथरूम में लगा हुआ है। जहां ताला पड़ा था। इसके अलावा कुछ भी नहीं था। कई घंटे बाद फर्म के मालिक पहुंचे। उनसे खरीद बिक्री के बिल, बिल्टी मांगी। कई नामचीन कंपनियों से खरीद के बिल दिखाए गए। इनकी जांच की जा रही है। धोखा-धड़ी कर वसूली गई एक करोड़ रुपये की आइटीसी वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Tags
अलीगढ़