डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ :- में गभाना क्षेत्र के गांव भरतरी स्थित एक ढ़ाबे पर रुके चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्वजन ने शराब में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराया है।
यह है मामला
थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के कोंछोड़ निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र हरिमोहन पिछले करीब 10 साल से ट्रक चलाते थे। जितेंद्र शनिवार रात को माल लोड कराने भरतरी क्षेत्र मे गए थे। देर रात होने पर वे हाईवे किनारे एक ढ़ाबे पर रुक गए। रात में उन्होंने यहां खाना खाया और सो गए। सुबह काफी देर तक न जागे तो ढ़ावा कर्मचारियों ने उन्हें जगाया। काफी प्रयासों के बाद भी जब कोई हलचल न हुई तो पुलिस को खबर दी गई। जब तक चालक की मौत हो चुकी थी। जेब में मिले नाम, पते के आधार पर ट्रक स्वामी व चालक के स्वजन को खबर दी गई। स्वजन ने ढ़ाबा संचालक पर शराब में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी उन्होंने ढ़ाबा संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा। जितेंद्र पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। गभाना इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि मामले में स्वजन के आरोपों की जांच की जा रही है अभी तहरीर नहीं मिली है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा।