डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : बन्नादेवी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से बेटा समेत मां को एक सम्प्रदाय विशेष का युवक बहला-फुसला कर ले गया।
महिला घर से नगदी व जेवर भी ले गई। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कार्रवाई व महिला की बरामदगी को लेकर थाने पहंुच गए । कार्रवाई न होने पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका।
वाकये के अनुसार एक मोहल्ला निवासी महिला की मुलाकात शमशाद मार्केट निवासी एक सम्प्रदाय विशेष के युवक से हो गई। दोनों की नजदीकयां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। रविवार को पति काम पर गया था। तभी शाम को महिला घर में रखे जेवरात व 22 हजार रुपए की नगदी और एक वर्षीय बेटे को लेकर घर से फरार हो गई। देर शाम पति घर पर पहुंचा तो पत्नी व बेटे को गायब देख दंग रह गया। आसपास के इलाके में तलाश करने के बाद कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि पीड़ित थाने पहंुचा तो पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हो सका। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आले अली निवासी शमशाद मार्केट के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री पुष्पेन्द्र जादौन, शशांक वशिष्ठ, तरूण आर्य, राजा चौधरी, सतीश चौधरी, रहीशपाल, योगेश, मानपाल, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।