अलीगढ़ | हरदुआगंज थाने में समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : माह के चौथे शनिवार को हरदुआगंज थाने में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शिकायतों की सुनवाई की, इस दौरान राजस्व व आवास योजना में पात्रता की जांच को लेकर 15 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें हरदुआगंज की फरजाना ने आवास की पात्रता हेतु पुन: जांच की मांग की हरदुआगंज के बनवारीलाल, बरौठा के शिशुपाल, चौगानपुर के चंद्रप्रकाश बरौठा के रामखिलाड़ी, खेड़ा खुर्द के भूपसिंह, उखलाना के रामकुमार, सिल्ला के आसिफअली कलाई के भगवानदास गुरसिकरन के जयसिंह ने जमीन व चकमार्ग नाली की पैमाइश कराने की मांग की, सिल्ला विसावनपुर की प्रधान ने पोखर से अवैध कब्जा हटवाने, बहरामपुर के प्रधान नरेंद्र सिंह ने सडक़ पर घूरा डालकर गंदगी फैलाने व आजाद नगर के प्रताप सिंह ने उसकी जमीन पर मरघट बना देने की शिकायत की, तहसीलदार ने लेखपाल व पुलिस की टीम गठित कर निष्तारण केआदेश दिए

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال