डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलोरा कासिमपुर में घर की सफाई करते समय लोहे की चौखट में उतरे करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी उमा
गांव सिंधौरा कासिमपुर निवासी उमेश कुमार घर में ही आटा चक्की चलाने का काम करते हैं। रविवार सुबह उनकी दूसरे नंबर की बेटी उमा भारती उर्फ मोहनी (15) आटा चक्की के कमरे में साफ सफाई करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान लोहे की चौखट में बिजली का तार कट कर चिपक गया। जिससे दरवाजे की चौखट में बिजली करंट दौड़ गया और जैसे ही छात्रा का हात चौखट पर लगते ही छात्रा को जोरदार करंट लग गया और उसे काफी दूर फेंक दिया। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। छात्रा गांव में स्थित कृष्णा पार्वती चाइल्ड स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी और तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी।