निखिल शर्मा
हरदुआगंज : दिवाली से पहले ही पराली जलाकर आबोहवा में जहर घोला जा रहा है। जिससे शहर की हवा धीरे धीरे खतरनाक होती जा रही है। हरदुआगंज में खेतों में कई जगहों पर पराली जलती देखी जा रही है, जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अफसर आंखें मूंदें बैठे हैं।
इन दिनों हरदुआगंज क्षेत्र में धान की फसल का कार्य जोरों पर चल रहा है, सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी किसान धान की पराली को खेतों में ही जला रहे है, रविवार को बुढासी से जलाली के बीच दर्जनों खेतों में खुलेआम पराली जलाने का सिलसिला चलता रहा। कई किसानों ने पराली जलाकर खेतों की जुताई कर दी मगर उनमें राख के निशान स्पष्ट देखने को मिले जिसके धुंए से प्रदूषण का असर बढऩे आसपास के क्षेत्रों की हवा खराब होने लगी है।