डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : रोरावर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे के साथ दवा लेने जा रही अनुसूचित जाति की महिला को दूसरे समुदाय के लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। महिला का आरोप है कि जाति सूचक शब्द कहते हुए उसके साथ चाकू के बल पर जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया।
इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और टकराव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पूर्व मेयर व भाजपा नेता शकुंतला भारती भी पहुंच गईं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित महिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि आठ अक्तूबर की शाम को वह अपने बेटे के साथ साइकिल से दवा लेने जा रही थी। रास्ते में एक बच्चा साइकिल के सामने आ गया। इसको लेकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके बेटे के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने महिला से मारपीट कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए।
आरोप है कि कुछ लोग महिला को पकड़ कर दूसरे स्थान पर ले गए और चाकू के बल पर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे। इस बीच महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे तो आरोपी भाग गए। घटना की जानकारी जब महिला पक्ष के लोगों को हुई तो वह भी आक्रोशित हो गए। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला अलग-अलग समुदाय का होने पर इलाका पुलिस भी हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया।
शनिवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर सामने-सामने आ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इधर, सूचना पर भाजपा नेता व पूर्व महापौर शकुंतला भारती को हुई तो वह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गईं। शकुंतला भारती ने आपत्ति जताई कि महिला के साथ हुए उत्पीड़न का विरोध कर रहे लोगों को भी हिरासत में क्यों लिया गया है? इस बात को लेकर उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक हुई।
बाद में महिला की तहरीर पर पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और मारपीट करने का मुकदमा सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। इनमें कासिम, आसिफ, आवेश खान, साजिद खान, अली शेर, बब्बू खान, आजाद शामिल हैं। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।