अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज : विजय दशमी पर्व पर सत्य की असत्य व अंधकार पर उजाले के विजय के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राजेश यादव व मनोज चौहान बंटी ने फीता काटकर किया
नगर आयोजित रामलीला मंचन के क्रम में रामघाट रोड पर रसिक टावर के सामने मैदान में मेले का आयोजन हुआ जिसमें राम-रावण युद्ध का मंचन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान कपटी रावण के कई रूप देखने को मिले। युद्ध में भगवान राम ने आखिरकार रावण का वध कर किया, उनके अग्निबाण से रावण धू-धू करके जल उठा, रामलीला तथा रावण का पुतला दहन देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ जुटी इस मौके पर जयवीर सिंह, मनीष अग्रवाल, भगवान स्वरूप शर्मा विजेंद्र सिंह चौहान, रौदास चौहान, जगवीर चौहान, ललित शर्मा, राजकुमार प्रधान, प्रवीन सक्सेना, एड योगेंद्र यादव, मनीष पाठक, देवेश सक्सेना, नितिन गुप्ता, विनोद सोनी आदि मौजूद रहे।