डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा में एक झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने से पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। झोलाछाप दुकान छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे हरदुआगंज थाना प्रभारी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देर शाम तक मामले में तहरीर नहीं दी गई।
खिटकारी गांव निवासी चंद्रपाल (50) पुत्र जय सिंह मजदूरी करते थे। बृहस्पतिवार सुबह मनरेगा में मजदूरी करने के बाद तीन बजे करीब हाथ पैरों में खुजली की शिकायत बताकर बेटे रवि के साथ जलाली दवा लेने आए थे। बेटे के अनुसार झोलाछाप ने उसके पिता को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ मिनट बाद ही उनकी तबीयत बिगड गई।
मुंह से झाग निकलने लगा। कुछ मिनट बाद झोलाछाप के क्लीनिक पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के पुलिस को सूचना देने पर झोलाछाप फरार हो गया। परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार तथा चौकी प्रभारी सुरजीत यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अनुसार अभी तहरीर नहीं मिली है। झोलाछाप फरार है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।