डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : बन्नादेवी थाने में कार्यकर्ता के भाई को छोड़ने के एवज में अवैध वसूली व बदसलूकी पर भाजपाई भड़क गए। बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीओ के जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हो सका।
आईटीआई रोड निवासी पुष्पेन्द्र भाजपा कार्यकर्ता हैं। मंगलवार की रात उनका भाई आयुष सारसौल स्थित एक ढाबा पर खाना खा रहा था। वहां किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि वारदात के बाद दोनों पक्ष मौके से भाग गए। पुलिस ने आयुष को पकड़ लिया और थाने ले गए। आरोप है कि परिजन थाने पहुंचे तो एक दरोगा ने छोड़ने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग कर दी। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने फोन पर चौकी इंचार्ज से बात की तो बदसलूकी कर डाली। इस पर भाजपाई भड़क गए। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन गुप्ता,महामंत्री प्रतीक चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगमा शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर सीओ मौके भी आ गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो सका। युवा मोर्चा के महामंत्री प्रतीक चौहान की ओर से दरोगा के खिलाफ अवैध वसूली व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष संजय गोयल, अन्नू राणा, अमित गोस्वामी, मीनेश भारद्वाज, प्रतीक शर्मा, अक्षय सिंह, पीयूष सिंगल, शौर्य प्रताप सिंह, संदीप दुबे, शिवम शर्मा, विष्णु शर्मा, युवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
0-वर्जन
दरोगा पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया था। अभी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
-मोहसिन खान, सीओ द्धितीय