डेस्क समाचार दर्पण लाइव
क्वार्सी थाना क्षेत्र के धौर्रा माफी में चौथी बेटी होने से नाराज युवक ने पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। इतना ही नहीं ससुरालियों ने भी मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी रहीशन का निकाह 12 साल पहले धौर्रा माफी निवासी एक युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद रहीशन ने चार बेटियों को जन्म दिया। चौथी बेटी होने पर शौहर नाराज होने लगा। ससुरालियों ने भी बेटा न होने का ताहिने देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ससुरालीजन तरह-तरह की प्रताड़ना देने लगे। बीते 22 अक्टूबर को शौहर ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। इसके बाद ससुरालियों ने मारपीट कर रहीशन को घर से निकाल दिया। महिला चारों बेटियों को लेकर थाने पहुंची। वहां पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी को जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।