डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : करवा चौथ के मौके पर एक युवक अपनी पत्नी की पसंद की साड़ी नहीं लाया तो दोनों में इतना झगड़ा हो गया कि महिला ने मायके से अपने भाइयों को बुला लिया। उन लोगों ने युवक को जमकर पीटा।इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
थाना बरला के एक गांव के युवक की शादी दो वर्ष पूर्व बुलंदशहर के गांव असरौली से हुई थी। महिला ने उसकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उसका पति अलीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शाम को वह घर लेट पहुंचा तो महिला ने अपने लिए गिफ्ट की पूछा तो उसने कहा कि वह लेट होने के दौरान गिफ्ट नहीं ला सका। किसी दिन अच्छी साड़ी लाकर देगा तो महिला राजी हो गई। गुरुवार को वह पत्नी के लिए साड़ी खरीदकर ले गया। महिला को कलर अच्छा नहीं लगा तो उसने बदलने की बात कही। युवक ने गुस्से में आकर साड़ी को फेंक दिया, जिससे वह शगुन की बात कहते हुए नाराज हो गई। इसके बाद युवक ने उसके दो तमंचे मार दिए। इसी बात पर महिला इतनी गुस्से में आ गई कि उसने पति द्वारा पीटे जाने की शिकायत अपने मायके वालों से कर दी। गुस्से में वह लोग वहां आए और अपने युवक और उसके भाई को पीट दिया। अपने को घिरता देख सभी लोग वहां से भाग गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।