अलीगढ़ | शराब पीकर स्कूल आने पर प्रधानाध्यपक निलंबित

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

चंडौस : कस्बा क्षेत्र के गांव जामुनका के जूनियर हाईस्कूल में तैनात प्रधानाध्यक को शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।

पिछले काफी समय से इस मामले में शिक्षाधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इस पर बीएसए ने कार्रवाई की है।

गांव जामुनका के जूनियर हाईस्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक शिवराम पर छात्र और अभिवावकों ने शराब पीकर स्कूल आने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इसकी वीडियो बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र सिंह ढाका ने सहायक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार को मामले की जांच करने कहा। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गयी जांच में छात्र और अभिवावक द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि हुई, जिसकी आख्या सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट को आधार मानते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال