अलीगढ़ | अतरौली में टैंकर से कुचलकर दादा-पोते की मौत

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : अतरौली थाना क्षेत्र के स्टेशन के सामने गुरुवार को टैंकर से कुचलकर बाइक सवार दादा-पोते की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बुलंदशहर के रामघाट निवासी जयप्रकाश गोस्वामी (उम्र 65 साल) अपने नाती चिराग गोस्वामी के साथ हरदुआगंज में अपने दूसरे नाती मधुसूधन के पास आए थे। यहां से गुरुवार को दोनों बाइक से रामघाट लौट रहे थे। अतरौली के पास पहुंचते ही टैंकर से टकरा गए जिसमे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال