निखिल शर्मा
कस्बा हरदुआगंज में इस बार आतिशबाजी बाजार तालानगरी के निकट रावण दहन वाले मैदान में लगेगा, अग्निशमन विभाग की एनओसी के बाद शनिवार को उपजिलाधिकारी कोल ने आतिशबाजी बिक्री के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश के साथ अनुमति प्रदान की है।
हरदुआगंज में बीते कई वर्षों से थाने के निकट भोलानाथ कंपाउंड परिसर में तीन दिन के लिए आतिशबाजी बाजार लगाया जाता था, इस स्थल के आसपास बीते वर्षो में आबादी बसने से पुलिस ने हादसे की आशंका एवं जनसुरक्षा का हवाला देकर हुए उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस स्थल पर आतिशबाजी बाजार न लगने की बात कही थी, जिसपर एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा ने अग्निशमन अधिकारी से सुरक्षित स्थान निर्धारित कर एनओसी देने के निर्देश दिए थे, एसडीएम ने बताया रामघाट रोड पर पारस ज्योति मैरिज होम के सामने स्थित रावण दहन वाले मैदान में आतिशबाजी बाजार लगाने की संस्तुति की गई है, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आतिशबाजी के लिए करीब 50 दुकानदारों ने लाइसेंस मांगे है, थाने से कार्यवाही पूरी कर दी गई है,माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ग्रीन पटाखे बिक्री के लिए सभी विक्रेताओं को आदेशित किया गया है उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।