डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर की लाश मंगलवार सुबह फंदे पर मिली। मौके के हालात देखकर हत्या कर शव को फंदा लगाने की चर्चा लोग कर रहे हैं। ब्रांच मैनेजर अलीगढ़ के रहने वाले थे। वही दूसरी शादी करने के बाद उनका पत्नी से भी विवाद चल रहा था।
फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मूल रूप से अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के बड़ा सारा मोहल्ला निवासी गजेंद्र सिंह 35 वर्ष शहर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में बतौर ब्रांच मैनेजर तैनात थे। बताया जाता है कि पहली पत्नी अलीगढ़ में रहती थी, जबकि उन्होंने यहां शहर से सटे गांव नगला शर्की निवासी युवती से दूसरी शादी कर ली थी। इसकी जानकारी पर पहली पत्नी भी यहां आई थी और दोनों के बीच जमकर कलह चल रही थी। मौजूदा वक्त में दोनों पत्नियां अलग-अलग किराए के घरों में रहती थी। पहली पत्नी श्री राम नगर कॉलोनी में रह रही है जबकि वह दूसरी पत्नी के साथ शहर के पटेल मार्केट में किराए के घर में रहते थे। मंगलवार सुबह के पहले लोगों को उनका शव फंदे से लटका मिला। जबकि पैर और धड़ जमीन से छू रहे थे। यह देख लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। सीओ सिटी सीपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।