डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी के गढिया एलमपुर युवती से छेडखानी की आशंका के चलते युवती के परिजनों और अन्य लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी. बीती रात युवक की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया.
बन्नादेवी के सारसौल निवासी अमित कुमार (22) पुत्र राज कुमार दो दिन पूर्व गढिया एलमपुर में से कहीं जा रहा था. इस बीच लाल रंग के कपडे पहने युवक ने एक युवती से छेडखानी कर दी. युवती ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गया. युवती के कुछ ही देर में परिजन भी आ गए, अमित भी लाल कपडे पहने हुए था. युवती के परिजनों और आस-पास के लोगों ने उसे आरोपित समझाकर दबोच लिया और जमकर पीटा. किसी तरह से हमलावरों से छूटकर आरोपित अपने घर पहुंच गया. घायल अवस्था में देख परिजन उसे एक नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी. मंगलवार रात को अमित की घर पर ही मौत हो गई. इस गुस्साएं इलाके के लोग अमित का शव पुलिस चौकी सारसौल के सामने लेकर पहुंचे. लोगों ने शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लग दिया. जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही सीओ द्वितीय मोहसीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट और बन्नादेवी के साथ अन्य थानों का भी फोर्स मौके पर पहुंचा. पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी लेकिन परिजन आरोपितों पर कार्रवाई की मांग पर अडे हुए थे. कई घंटे जाम लगा रहा, किसी तरह से पुलिस के अश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम खोला. जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा.