रिपो० राकेश कुमार
गोधा : खेत मे बने बोरिंग के गड्ढे में गाय गिर गई। बारिश के कारण गहरे गड्ढे में पानी भी भरा हुआ था, जिसमे गाय करीब सात दिन फंसी रही यदि स्थानीय लोग देखते नहीं तो गाय की मौत हो जाती। लोगों ने बमुश्किल गाय को खींचकर बाहर निकाला,
ठाकुर गंगा सिंह के खेत मे बोरिंग का सात आठ फीट गहरा खुला गड्ढा है बारिश के बाद इस गड्ढे में पानी भर गया। इससे एक गाय इसमें फंस गई। जो कई दिनों तक भूखी प्यासी तड़पती रही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विक्रम सिंह को जैसे ही गाय के फसे होने की जानकारी हुई तुरन्त ग्राम प्रधान प्रवीण शर्मा को सूचना देते हुए ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर उपचार कराया। जिसके बाद 112 पर कॉल कर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराई।
ग्राम प्रधान प्रवीण शर्मा ने बताया कि नजरअंदाजी के चलते गाय की यह दुर्दशा हुई है। आगे से ऐसी घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस मौके पर गोधा के विक्रम सिंह, अजय सिंह, महिलाल मास्टर, सुभाष ठाकुर, महमूद खान, इब्राहिम खान, अब्दुल खान, रामकुमार, राजू कुमार, अजय कुमार, सविता, रामकुमार, बघेल, अर्जुन कुमार बघेल, कालू पंडित, अनुकल्प राघव, अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे