अलीगढ़ | प्रमुख सचिव के सामने सीएमओ बोले, अलीगढ़ में डेंगू से कोई मौत नहीं

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : तिब्बिया कॉलेज के प्रधानाचार्य के पति की डेंगू से मौत से हुई। अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज की छात्रा की डेंगू से दिल्ली में मौत हुई। डीडीयू के स्वास्थ्य कर्मी की भी बीते दिनों डेंगू से मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई भी जान डेंगू से जा चुकी हैं। फिर भी शुक्रवार को प्रमुख सचिव व जिले के नोडल नितिन रमेश गोकर्ण के सामने सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने कहा कि अलीगढ़ में डेंगू से कोई मौत नहीं है। अब तक 953 रोगियों में डेगूं की पुष्टि हो चुकी है।

जनपद के नोडल व लोनिवि के प्रमुख सचिव शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे। कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण, फसल क्षतिपूर्ति, धान खरीद, उर्वरक उपलब्धता, पराली प्रबन्धन एवं वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएमओ ने बताया कि डेंगू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में दवाओं की उपलब्धता बनी हुई है। 6383 एलाइजा टैस्ट के सापेक्ष 953 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जनपद में अभी तक डेंगू से कोई मृत्यु नहीं हुई है। जनपद में प्रदेश के अन्य जनपदों के सापेक्ष स्थिति काफी बेहतर है। शासन के निर्देश पर संक्रामक रोगों से निपटने के लिए टैस्टिंग, ट्रैकिंग एवं ट्रीटमेंट की नीति अपनाते हुए संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। 386 टीम सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा एक्टिविटी समेत जागरूकता के अन्य कार्य कर रहीं हैं। प्रत्येक सीएचसी पर 02 निगरानी समितियों कुल 26 टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग की जा रही है, अब तक कुल 16302 बुखार के मामले प्रकाश में आए हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आठ हॉट-स्पॉट चिन्हित किये गये थे। जिनमें से अभी दो सक्रिय हैं। जिला प्रशासन द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। जनपद में डेंगू संक्रमितों के लिए 222 बेड रिजर्व किये गये हैं।


प्रमुख सचिव द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए 10 हैल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं। जिसके माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण के साथ ही शासन की अन्य योजनाओं पर नजर रखी जा रही है। बैठक के बाद प्रमुख सचिव द्वारा नौरंगाबाद छावनी क्षेत्र स्थित न्यू टीकाराम कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। डेंगू बुखार से पीड़ित नरेन्द्र पाल, प्रिया सूरज एवं क्षेत्रीय चिकित्सक डॉ. रिम्या पिल्लई से जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, नगर आयुक्त गौरांग राठी आदि मौजूद थे।

फॉगिंग भी चकाचक किए जाने का किया गया दावा

फॉगिंग किस गति से हो रही है। यह शहरवासी ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं फिर भी प्रमुख सचिव के सामने अफसरों ने फॉगिंग भी चकाचक किए जाने का दावा किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शासन के निर्देश पर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में निगरानी टीमों द्वारा निरन्तर मरीजों की जांच, जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अन्य विभागों के सहयोग से कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा लगातार फॉगिंग, एंटी लार्वा एक्टिविटी एवं साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अभी हाल ही में फॉगिंग मशीनें क्रय कर गॉव-देहात में भी निरंतर फॉगिंग कराई जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال