डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना क्वार्सी में 40 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ यह मुकदमा कायम किया गया है।
सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की ओर से लिखायी गई एफआइआर में सपाइयों पर सरकार के खिालफ नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन व सीएम का पुतला फूंकने का आरोप है। मुकदमों में कोई कार्यकर्ता नामजद नहीं है। थाना प्रभारी क्वार्सी विजय कुमार ने बताया कि मुकदमा देर रात पंजीकृत किया गया है। जांच पडताल की जा रही है।