डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित तालानगरी सेक्टर टू स्थित पीतल की हार्डवेयर फैक्ट्री भवन की दो दीवार काटकर चोर लाखों रुपये की पीतल चोरी कर ले गए। तीन दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इससे व्यापारी संगठनों ने रोष व्यक्त किया है।
आर्यनगर अवंतिका फेस टू निवासी नीरज कुमार गुप्ता (खंडेलवाल) की तालानगरी सेक्टर टू ई- 29 में हार्डवेयर की फैक्ट्री है। नीरज 24 अक्टूबर की शाम को अपनी फैक्ट्री बंद कर गए थे। अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे जब फैक्ट्री खोली तो फैक्ट्री के भवन के मुख्य हाल में रखे हार्डवेयर उत्पादन गायब थे। साथ ही कच्चा माल पीतल का नहीं था। नीरज ने बताया है कि चोरों ने पहले लोहे का जंगला काटने का प्रयास किया था। जब वह नहीं कटा तो दूसरी दीवार काटकर चोरों ने एक कमरे में प्रवेश किया। इसके बाद जहां पीतल रखी थी, उस हाल की दूसरी दीवार भी काट दी। पीछे की साइड में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। पीड़ित उद्यमी की ओर से तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। नीरज ने कहा कि उनकी फैक्ट्री से साढ़े तीन लाख रुपये की पीतल चोरी हुई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिल गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
गश्त बढ़ाए पुलिस
अलीगढ़ लाक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन के समन्वयक अतुल जैन ने कहा कि सर्दी के दिन दस्तक दे चुके हैं। पुलिस को गश्त बढ़ा देनी चाहिए। साथ ही पीड़ित उद्यमी की अबतक रिपोर्ट दर्ज न करना घनघोर लापरवाही का प्रतीक है। अगर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, तो संगठन एसएसपी से मिलकर लापरवाह पुलिस अधिकारियों के बारे में अवगत कराएंगे।