अलीगढ़ | हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीनों इकाइयां बन्द


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज तापीय परियोजना की तीनो इकाइयां बंद कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ दिनों में हो रही लगतार बारिश के बाद प्रदेश में घटी बिजली की खपत के बाद यह निर्णय लिया है। तापीय परियोजना की तीन यूनिटों में 610 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था।

मगर पिछले कुछ महीनो से यूनिट संख्या 7 मेगावाट 110 और मरम्मत कार्य की वजह से यूनिट संख्या 9 250 मेगावाट बंद पड़ा था। केवल एक ही यूनिट संख्या 8 जिसकी क्षमता 250 मेगावाट है, वही संचालित थी। इसी दौरान प्रदेश में कोयले की कमी की वजह से यूनिट संख्या 7 और 9 के संचालन में परेशानी आई थी। मगर पिछले 15 से 20 दिनों में कोयले की आपूर्ति होने के कारण परियोजना ने यूनिट संख्या 9 संचालित कर दी थी। ऐसे में यूनिट संख्या 8 और 9 से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था। इन दोनों यूनिटों से रात में 7 से 11 बजे तक 450 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था। बाकी समय में 230 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। मगर पिछले दो दिनों से मौसम में परिवर्तन के कारण प्रदेश में बिजली की मांग कम हो गई है। जिसके बाद परियोजना की संचालित अवस्था में चल रही दोनों इकाइयों को भी बंद कर दिया गया है। जबकि एक इकाई पहले से बंद थी। महाप्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि परियोजना वर्तमान में परियोजना की संचालित दोनों इकाइयां बिजली आपूर्ति की डिमांड घटने के कारण बंद कर दी गई हैं। जबकि एक इकाई पहले से बंद थी। डिमांड बढ़ने के बाद इकाइयां जरूरत के अनुसार शुरू कर दी जाएंगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال