निखिल शर्मा
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव भीमगढ़ी में दबंग द्वारा धान की खड़ी फसल में इंजन पंपसेट से पानी भर देने का आरोप लगाते हुए थाने शिकायत की है।
गांव भीमगढ़ी निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि गांव के निकट पोखर है, जो बारिश इस समय पानी से लबालब भरी हुई है, इस पोखर के पास ही 18 बीघा खेत पट्टे पर ले रखा है, जिसमें धान की फसल पकी हुई खड़ी है, बारिश में भरे पानी को सूखने के इंतजार में फसल को काट नहीं सके थे, पोखर के दूसरे छोर पर परिवार के ही दबंग के भी 14 बीघा खेत में धान की फसल बो रखी है, जिससे पहले से ही रंजिश चल रही है, दबंग के खेत में भी बारिश का पानी भरा है। आरोप है कि दबंग ने सोमवार को इंजन पंपसेट लगाकर पास ही नाले के बजाय अपने खेत के पानी को पोखर में निकालना शुरू कर दिया, पूरे दिन चले पानी पोखर ओवर फ्लो हो गई और पानी उनकी धान की फसल में भर गया, जिससे 18 बीघा धान की फसल पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच तालानगरी चौकी पर तैनात दारोगा को सौंपी है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।