रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : खुर्जा नव दुर्गा शक्ति मंदिर रोड स्थित सरकारी अस्पताल श्री सूरजमल जटिया में रहने वाले एक होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सी बी सिंह माहुर द्वारा विद्यार्थियों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी अस्पताल आते है इसी क्रम में आज भी कुछ विद्यार्थी अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी अस्पताल में आए थे इस प्रमाण पत्र को बनाने के लिए डॉक्टर सी बी सिंह माहुर ने 200 रूपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से ले रहे थे।
जब विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राजेश वर्मा स्वयं एक विद्यार्थी के साथ उसका मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए तो उनसे भी ₹200 की मांग डॉक्टर सीबी सिंह माहुर द्वारा की गई प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने बताया कि हजारों गरीब विद्यार्थी विभिन्न कॉलेजों में अपना दाखिला लेने के लिए आवश्यक मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पताल आते है जिन्हें भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा लूटा जाता है साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी डॉक्टर सी बी सिंह माहुर पर तुरन्त कार्यवाही कर निलंबित किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी।
इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उपजिला अधिकारी खुर्जा को ज्ञापन सौंपा व पीड़ित विद्यार्थियों ने सीएमओ, सीएमएस से भी लिखित शिकायत दर्ज कराई इस दौरान नगर मंत्री राजीव सेजवाल, संदीप सोलंकी, रोहित गोस्वामी, सोनू, रिंकू, यतेन्द्र, शिवम, मोहित, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।