रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : भारतीय जनता पार्टी की चुनाव संचालन समिति की एक बैठक आयोजित की गई विधान सभा प्रभारी सुभाष भाटी, के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की सुभाष भाटी, के द्वारा बताया गया।
कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा 100 दिन के कार्यक्रम संगठन को दिये गये है जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचाना लाभार्थियों से सम्पर्क सामाजिक टोली को हर समाज के लोगों को जोड़ना मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य बूथ प्रबंधन के कार्य सदस्यता अभियान की तैयारी आगामी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की योजना रचना बनाने के लिए चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को आगामी विधान सभा चुनाव में अभी से तैयारी शुरू करने की बात कही बैठक में विधानसभा क्षेत्र से विधायक और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के द्वारा विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर में कराये गये करीब 200 करोड़ के कार्य को जनता तक पहुंचाने की अपील चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से की।
इस बैठक में जिला महामंत्री संजय चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अमोलक मीना, चन्द्र पाल, जिला संयोजक आईटी विभाग रामकिशन लोधी, राजा तेवतिया, मनोज शास्त्री, नरेश सिंघल, नेमसिंह एडवोकेट, सुभाष ठाकुर, मनोज गर्ग, विक्रांत सिंह, आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे ।