रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में मात्र 6 शिकायतें आई जिसमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एसडीएम ने मौजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जा कर समस्याओं का समाधान करे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, ने कहा कि बीट कांस्टेबल एवं चौकीदार को क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में सम्बन्धित अधिकारी को समय-समय पर जानकारी देनी चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, एस आई मनोज कुमार पटेल, व तहसील के लेखपाल, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।