रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : सोमवार की देर शाम को नगर के मुख्य बाजारों में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, भारी पुलिस फोर्स के साथ दो पहिया वाहन चालकों के जमकर चालान काटे।
दो पहिया वाहन चालकों में मची खलबली दो पहिया वाहन चालक दुसरा रास्ता बदलते नजर आएं दो पहिया वाहन चालक एक दुसरे से पूंछते हुए नजर आए कि भाईसाहब आगे पुलिस वाले तो नहीं है राहगीरों का कहना है कि शिकारपुर पुलिस वाले अब सही कर रहे है।
रोजाना चैकिंग पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई अंकित कुमार चौहान, सुधीर कुमार, सोनपाल शर्मा, कुलदीप चौधरी, सुनील मावी, अमरीश राणा, कौशलेन्द्र कुमार, मौहम्मद आजाद, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Tags
बुलंदशहर