बुलंदशहर। नकली नोट छापने और लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर को पुलिस ने दबोचा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। लोन दिलाने के नाम पर ठगी और नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर दबिश देकर अंकित गौतम उर्फ राघव निवासी मोहल्ला विजयनगर थाना मोदीनगर गाजियाबाद और आर्यन उर्फ अमित कुमार निवासी इरास संपूर्णम सोसायटी पतवारी विलेज ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया है। 

कोतवाली देहात प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर के बताए स्थान गंगानगर स्थित फ्लैट नंबर एलएच-115 पर छापेमारी की गई। इस दौरान मौके पर दो युवकों को 100 रुपये के नोट की कलर फोटो स्टेट करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर ठगते थे। आवेदक से फाइल प्रोसेसिंग के नाम पर पांच हजार रुपये लेते थे। इसके बाद नियत तिथि पर 50-50 हजार रुपये के नकली बैंक चेक आवेदकों को थमा देते थे। साथ ही नोटों की फोटो स्टेट भी आवेदकों को दे दिया करते थे। पिछले छह माह से यह गोरखधंधा पॉश कालोनी गंगानगर संचालित था।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال