बुलंदशहर। पुलिस रिकार्ड मे वांछित चल रहे 26 लोगो कि हो चुकी है मृत्यु

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर जिला पुलिस द्वारा रविवार रात को सभी थाना क्षेत्रों में वारंटी ओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 79 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

 इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि जिन 26 वारंटियों को पुलिस तलाश कर रही थी, उनकी मृत्यु हो चुकी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात को पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी व पुलिस अधीक्षक देहात बजरंग बली चौरसिया के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

 अभियान में जनपद में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 79 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान पता चला कि 26 वारंटियों की मृत्यु हो चुकी है। एसएसपी ने बताया कि संबंधित थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटियों का चालान करने की कार्रवाई की जा रही है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال