बुलंदशहर। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला : प्रबन्धक अनिल कुमार सिंघल

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर में गाँधी जयन्ती गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माँ भगवती इण्टर कॉलिज एवं मां भगवती इण्टरनेशनल स्कूल में गाँधी जयन्ती बड़े ही हषोल्लास के साथ मनाई गई।

विद्यालय के प्रबन्धक अनिल कुमार सिंघल ने ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान के उपरान्त अध्यापक, अध्यापिकाओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला छात्र-छात्राओं ने भी देश भक्ति के गीत सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया प्रबंधक, ने बताया कि महात्मा गाँधी की महानता उनके कार्यो एवं विचारों के कारण ही दो अक्टूबर को स्वतन्त्रता दिवस एवं गणतन्त्रा दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा मिला।

केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धान्तों को अपनाते हुए दो अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है हम सभी को भी उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए समस्त उपस्थित जनों ने गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री, के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि भेट की तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال