बुलंदशहर। घर में निकला अजगर, वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंची

 

रिपो० रिशू  कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अंधियार में 6 फिट लम्बा अजगर निकला वन विभाग कि टिम मौके पर पहुंची गयी ।

अजगर दैखने वालो का हुजूम लगा रहा, गांव अंधियार के विनय कुमार ग्रामीण के घर अजगर निकलने से दहशत का माहौल हो गया। ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने बताया कि रविवार कि सुबह गांव के एक घर के कोने में अजगर को देख हड़कम्प मच गया था, 

आनन फानन में ग्राम प्रधान सुभाष कुमार ने वन विभाग के अधिकारियो को सूचना दी मौके पर पहुँची वन विभाग कि चार सदस्यीय एक टीम ने  मौके पर पहुंच कर अजगर को अपने कब्जे में लें कर गई।

 ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि अकसर गांव में अजगर सांप निकलते रहते है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال