बुलंदशहर। दादा के साथ चराने गया था बकरिया , खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिरा मासूम, मौत

 

रिपो० राजेश शर्मा

पहासू। लोधी नगर मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, बच्चा अपने दादा के साथ मंगलवार शाम उस क्षेत्र में बकरी चराने गया था। खेलते समय वह सेप्टिक टैंक में जा गिरा।

लोधीनगर मोहल्ला निवासी नानक चंद मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। उसके परिजन मोहल्ले में ही बकरी पालन का काम करते हैं। नानक चंद ने बताया कि मंगलवार शाम को उसका पांच साल का बेटा सनी अपने दादा फकीर चंद के साथ बकरी चराने गया था। 

मोहल्ले के पास स्थित ईदगाह के सामने एक कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। इसमें अभी मकान बन रहे हैं। झाड़ियों में फकीर चंद बकरी चरा रहा था। इसी दौरान सनी से उसकी नजर हट गई। थोड़ी देर बाद देखा कि सनी आसपास नहीं था। परिवार के लोग मोहल्ले में बच्चे को ढूंढने लगे लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 

तभी ईदगाह के पास बन रही कॉलोनी में एक निर्माणधीन मकान के पास बच्चे की चप्पल मिली। वहां मकान में सेप्टिक टैंक बना हुुआ था, जिसमें पानी भरा था। परिजनों ने टैंक में देख तो बच्चे का शव मिला। परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال